¡Sorpréndeme!

पाकिस्तान में Rafale की दहशत, China से मांगे JF-20 फाइटर विमान | Pak China JF-20 Deal

2020-11-24 2,779 Dailymotion

भारत को राफेल (Rafale) की दो खेंप मिल चुकी हैं. राफेल के भारत आते ही पाकिस्तान की टेंशन हाई हो गई है. राफेल से डरा हुआ पाकिस्तान चीन की शरण में पहुंच गया है. सूत्रों के मुताबिक़, भारत से डरे पाकिस्तान ने चीन से JF-20 फाइटर जेट्स खरीदने की पहल की है. पाकिस्तान सरकार ने चीन से 5 JF-20 फाइटर जेट्स खरीदने की पहल की है. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक चीन से इन फाइटर जेट्स को लेने को लेकर इसकी कीमत आड़े आ रही थी.

#RafaleJet #JS20Jet #PakistanChinaDeal